Best 150+ Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी हिंदी में

दोस्तों आजके इस पोस्ट मे हम लेकर आये है, Alone Shayari in Hindi मे। आपको इस पोस्ट मे सबसे बढ़िया Alone Shayari मिलने वाली है। अलोन शायरी आपके अकेलेपन के दर्द को शब्दों मे बया करती है। और आप अपनी फीलिंग को शेयर कर सकते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आप यहाँ से अपने पसंद की अलोन शायरी को कॉपी कर सकते है।

हमें जब कोई अपना छोड़कर चला जाता है, तब हम खुद को एकदम अकेला महसूस करते है। हमें बड़ा दुःख होता है, समझ मे नहीं आता है की हम क्या करें? कहा जाये? ताकि हमें वो फिर से मिल जाए। जिंदगी मे अकेले रहना बड़ा मुश्किल होता है। अलोन शायरी आपकी फीलिंग्स को शब्दों के रूप मे बया करती है। और आप अपने दुःख को अपनी फीलिंग्स को बाट कर अपने दर्द को कम कर सकते है। आपको अलोन शायरी पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ।

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी,
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था।

अकेलेपन का दर्द दिल में छुपा रहता है,
किसी से कह न सका खुद को अकेला पाता है।

Alone Shayari in Hindi

मेरा दिल क्या तोड़ा तुमने,
मेरी हिम्मत भी कभी जुड़ ना पाई।

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

Alone Shayari in Hindi

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।

वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।

अलोन शायरी हिंदी में

Alone Shayari in Hindi

अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि,
अब भी किसी और को चाहने की चाहत नहीं है।

Alone Shayari in Hindi

मैं जो हूँ मुझे रहने दे, हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

अकेलापन का अहसास हर किसी को होता है,
ये एक मुसाफिर है जिसे हर कोई मिलता है।

खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई,
मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई।

Alone Shayari in Hindi

चली जाउंगी जैसे खुद को तनहा छोड़कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेती हूँ।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेला और खुशियों में सारा जमाना है।

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।

Alone Shayari 2 Lines

Alone Shayari in Hindi

तुम्हें मालूम भी है मैं अकेले जी नहीं सकता,
मेरी आदत बदलने तक तो मेरे साथ रुक जाओ।

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।

कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी सुन लो,
मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो।

Alone Shayari in Hindi

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है।

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

Alone Shayari in Hindi

हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ।
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ।

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं।

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं।

Sad Alone Shayari Hindi

Alone Shayari in Hindi

अकेले आने और अकेले जाने के बिच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
​तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।

एक खासियत यह भी तो है हमारी,
कि हम किसी के खास नहीं।

मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम,
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी।

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें।

एक तुम ही तो थे जिसके दम पर मैं साँसें ले रहा था,
लौट आओ जिंदगी में वफा पूरी नहीं होती।

अकेली हूँ पर मुस्कुराती बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रही हूँ।

यूँ भी हुआ रात को जब लोग सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

चांद जैसी फितरत है मेरी वो आसमां में अकेला है,
मैं इस जहाँ में अकेली हूँ।

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ।

आजकल सबसे तकरार है मैं अकेला हूं और,
मुझे अकेलेपन से प्यार है।

चला जाऊंगा जैसे खुद को तन्हा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ।

तन्हाई में बैठ कर दर्द की बातें करता हूँ,
खुद से ही पूछता हूँ, क्यों हूँ इतना अकेला।

अकेले होते हैं हम दर्द छुपाते हैं दिल में,
जिन्दगी की राहों में तन्हा चलते हैं दिल से।

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं।

तुम मुझे छोड़ कर भी तब गए,
जब मुझे तुम्हारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी।

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।

तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई अब अकेले चलें जा रहे हैं।

जिंदगी में अकेलापन शायरी

जब तक रूह जुदा है तब तक आँखों में नमी होती है,
ये अकेलापन ही तो हमें हमसफरों से अलग करती है।

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं।

बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है।

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।

ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं।

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई।

मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी।

जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।

Alone Shayari Hindi

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा।

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे।

अकेले रहना एक नशा है,
ये नशा करना सबके बस की बात नही है।

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है।

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच।

अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी मुझे,
जो कल तक कहता था रोना मत तुम्हे मेरी कसम।

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूं,
और जो मैं कर रहा हूं वह कर रहा हूं।

Feeling Alone Sad Shayari

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की,
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता।

मेरी आँखों में देख आकर हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की फरियाद करते है।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।

इन्सान की आदत है ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो कद्र नहीं करता।

पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

Attitude Alone Shayari in Hindi

अकेला हूं तो क्या हुआ दर्द का साथ है,
दिल की गहराइयों में बसी ये आवाज़ है।

तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन, और ये रात,
गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते।

हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ।

जिंदगी में अकेले खुश रहना सीखो क्योंकि,
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर इंसान क्या चीज है।

जब भी तेरी याद आती हैं थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं,
फिर तुम्हें दिल से याद करके मुस्कुरा लिया करते हैं।

तसल्ली देने के लिए बुलाता हूँ तुम्हारी यादों को,
मगर अफसोस सिवाय तन्हाइयो के कुछ नहीं मिलता।

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।

मेरी जंग थी वक्त के साथ फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई,
जो थी दिल के सबसे करीब वो ही मुझसे रूठ गई।

इसे भी पढ़े

Sad Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

Yaad Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

Leave a Comment