180+ Best Romantic Shayari in Hindi | खूबसूरत रोमांटिक शायरी (2025)

दोस्तों आजके इस पोस्ट मे हम Romantic Shayari in Hindi मे लेकर आये है। रोमांटिक शायरी आपके प्यार को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाती है। दिल की बात जुबा पर लाती है। आप रोमांटिक शायरी अपनी गर्लफ्रेंड, अपनी वाइफ को सुनाओगे तो वह एकदम खूस हो जाएगी। और आपका प्यार बढ़ जायेगा। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी रोमांटिक शायरी को कॉपी कर सकते है।

आजके ज़माने मे लड़कियों को रोमांटिक लड़के काफ़ी ज्यादा पसंद होते है। इसलिए आपको थोड़ा रोमांटिक बनना चाहिए। रोमांटिक शायरी आपको रोमांटिक बनने मे मदद करती है। आपके अंदर के रोमांस बहार लाती है। आप रोमांटिक होना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़े। और आपको रोमांटिक शायरी पसंद आये, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi

मुझे भी इश्क की बिमारी नहीं होती,
अगर तुम जो इतनी प्यारी नहीं होती।

जागने की भी, जगाने की भी आदत हो जाए,
काश तुझ किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।

अपने होठों से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करूँ सांसे तेरी।

Romantic Shayari in Hindi

तेरे लबो को चूमा तो एहसास हुआ की,
पानी की जरुरत नहीं प्यास बुझाने के लिए।

पास ना होकर ही तुम अपना अहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।

Romantic Shayari in Hindi

अगर प्यार का मतलब सिर्फ किसी को पा लेना होता,
तो हर दिल में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता।

मै दिल हूँ और इस दिल का पता आपकी आँखे है,
अब मेरी मंजिल का पता आपकी आँखे है।

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता,
सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है।

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है सिर्फ तेरे वास्ते।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari in Hindi

अकेले हम ही नहीं इस जुर्म-ऐ-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे।

मोहब्बत में बच्चो की तरह ही होना चाहिए,
जो मेरा है वो मेरा है, मै किसी और को क्यों दूँ।

तेरे होठों से जब मेरे होठ मिलते है,
ऐसा लगता है मेरा प्यासा दिल दरिया से मिल गया है।

Romantic Shayari in Hindi

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धडकता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको।

कितना पागल दिल है मेरा जो धड़कता है तो मेरे लिए
लेकिन तड़पता रहता है तेरे लिए।

परवाने को शमा पर जलकर कुछ तो मिलता होगा,
यूँ ही मरने के लिए कोई मोहब्बत नहीं करता।

Romantic Shayari in Hindi

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम, उस कुदरत का
दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम।

ये सुबह और तेरी यादे बड़ी सुहानी लगती है,
बचपन में जो सुनी रजा-रानी की कहानी लगती है।

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते है।

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,
हम “जान” दे देते है मगर “जाने” नहीं देते।

Romantic Shayari

Romantic Shayari in Hindi

मै नहीं जानती तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बस इतना पता है तुम्हारे बिना जी नहीं सकती।

क्या नींद, क्या ख़्वाब, आँखे बंद करूँ तो तेरा चेहरा,
आँख खोलूं तो तेरा ख़याल।

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

Romantic Shayari in Hindi

तू बिना आहट के इन आँखों से दिल में उतर ते हो,
तुम वह सनम क्या लाजवाब इश्क करते हो तुम।

आ करीब आ जुल्फों को तेरी खोल दूँ,
झुक जाए शर्मा के नजर ऐसा कुछ बोल दूँ।

हमें सीने से लगाकर मेरी सारी कसक,
दूर कर दो हम बस आपके है।

Romantic Shayari in Hindi

दिन उसी का होता है,
जिसने रात बिना सोये गुजारा है।

होठों पर नाम है तेरा दिल में याद है तेरी,
जमाने से हमें क्या लेना जब तुझमे बसी है जान मेरी।

भला हाथों की लकीरें भी मिटती है?
कितना पागल है, मेरा नाम मिटाने वाला।

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं।

Beautiful Romantic Shayari

Romantic Shayari in Hindi

कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है।

सब कहते है बीबी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।

ना जाने ये कैसा तरिका है तुम्हारे प्यार करने का,
तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का।

मुझे अक्सर उन्ही बातों ने सबसे ज्यादा रुलाया,
जिन बातों के जवाब में मैंने कहा कोई बात नहीं।

मेरी जिंदगी की खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।

तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर लूँ,
आज तेरे होठो को मै और भी रसीला कर दूँ।

सूना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर।

तुम्हारी हंसी ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धड़कन में ही मेरी जान है।

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

खिल उठती है चहरे पर मुस्कान,
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान।

ये हमारी मोहबत है या कुछ और ये तो पता नहीं,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।

लाखों हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करे हमें तो तेरी रूह से प्यार है।

ये उजाले तेरी आँखों के मुझे रोशनी देते है,
जान तेरे लिए सितारे दिन में भी जगमगाते है।

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है।

मेरे दिल में अब नहीं है कोई और आरजू,
मेरी पहली और आखरी पसंद बस तुम हो।

तेरे होठो की मिठास का जाम पि लूँ,
और मदहोश होकर तेरी बाहों में सो जाऊं।

हो दीदार तेरा तो मेरी भी सुबह हो जाए,
यूँ हर रोज सुबह से पहले कौन जगे।

आओ तुम भी निकालकर दहलीज से अपनी,
रोज रोज क्या मै ही गली में चक्कर लगाऊं।

तुम मेरी रूह में उतर जाना,
जिश्म का कया है? आज है कल नहीं।

GF के लिए रोमांटिक शायरी

हमारी सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म में मेरे हमसफ़र तुम ही बनो।

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत करे।

पास आ ज़रा तेरी प्यास मिटाऊं,
अपने होठो से लगा कर तेरे होंठों की प्यास बुझाऊं।

कर दे नज़ारे करम मुज पर, मै तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दूँ।

लोग सूरत पे मरते है जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है।

पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है।

सुनो लड़ झगड़ कर ही सही,
पर तुमसे उलझे रहना भी इश्क है।

इस कदर भी तो न जज्बात पे काबू रखों,
थक गए हो तो मेरे कंधे पे बाजू रखो।

हाँ है उनसे मोहब्बत ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूँ ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

Romantic Shayari With Images

एक तेरा ही ख़याल है हमारे पास वरना,
अकेले में कौन मुस्कुराता है।

खुद को समझना ज्यादा जरुरी है,
दुनिया की समझ कल भी अधूरी थी आज भी अधूरी है।

जाना ही है तो जाओ कोई बात नहीं,
पर जब संभल जाऊं तो फिर गिराने मत आना।

बातें तो हर कोई समझ लेता है मगर हम वो चाहते है,
जो हमारी ख़ामोशी को समझे।

तमन्ना जिंदगी में बस इतनी सी है,
साथ तेरा हो और जिंदगी कभी ख़त्म न हो।

हजारों महफिल है, लाखो मेले है,
पर जहां तुम नहीं वहा हम अकेले है।

मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहदी,
हाथों की लकीर आप हो।

तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है,
वो दुनिया के कोई मखमली बिस्तर में नहीं।

इतना प्यार तो मैंने अपने आप से नहीं
किया जितना तुझसे हो गया है।

मै कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या है,
आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो।

Romantic Shayari For Boyfriend

इन सुनी सुनी पलकों का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तु मेरी शाम भी तू।

मै ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।

अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग है नज़रों से चूम लिया करते है।

ख़ुशी के फुल उन्ही के दिलों में खिलते है,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते है।

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वह हजारो में एक है।

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मै बिस्कुट जैसे डूब न जाऊं तो कहना।

दूरियों से एहसास होता है की
नजदीकियां कितनी खास होती है।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई।

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूँ।

Romantic Love Shayari

हमने पूछा कैसे निकलती है जान एक पल में,
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया।

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है,
एक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता।

सूना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहा तूफ़ान आया है।

सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।

ढूँढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो,
वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो।

लगता है बात ना करने की उसने कसम खाई है,
तभी आज तक उसे मेरी याद ना आई है।

किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है।

मेरा हमसफ़र अच्छा है तभी
मेरी जिंदगी का सफ़र भी अच्छा है।

आखरी सांसो पे मैंने तेरा नाम लिख दिया है,
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।

पता नहीं कौन सी नेकी की थी मैंने
जो मुझे तुम मिल गए।

Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

तेरी ख़ुशी में है मेरी खुशियाँ समाई,
तू है मेरे जीवन का सबसे प्यारा सवेरा।

जिंदगी के सफ़र में मेरी हर वक्त की फरमाइश हो तुम,
मेरी पहली और आखरी ख्वाहिश हो तुम।

ना चाह था कभी कुछ तुम्हे चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए ख्वाहिशें पूरी हो गई।

मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना।

पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफ़र।

तुझे जब धडकनों में बसाया तो, धड़कन भी बोल उठी,
अब मजा आ रहा है धक्-धक् करने में।

हजारो में मुझे सिर्फ एक वो शख्स चाहिए,
जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई ना सुन सके।

जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो
उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती।

सुनो मेरी जान दिल करता है चुरा लूँ तुम्हे तक़दीर से,
क्योंकि दिल नहीं भरता मेरी जान तुम्हारी तस्वीर से।

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हे बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का।

Leave a Comment