100+ Best Zindagi Shayari in Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में

दोस्तों आज हम Zindagi Shayari in Hindi मे लेकर आये है। जो हमारी ज़िंदगी के सुख और दुःख को शब्दों मे बया करती है। ज़िंदगी शायरी हमारे जीवन के एक एक पल के बीते हुए सुख, दुःख को शब्दों के रूप बताती है। आपको इस पोस्ट मे सबसे बढ़िया Zindagi Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी ज़िंदगी शायरी को कॉपी कर सकते है।

ज़िंदगी मे कभी कभी हम खूस होते है, तो कभी कभी दुःखी भी होते है। जिंदगी मे उतार चढाव तो आते ही रहते है। लेकिन जो इंसान जिंदगी मे बुरे वक़्त का सामना करके जीता है, वही इंसान राजाशाही जिंदगी जीता है। हमें बुरे वक़्त का सामना करना ही चाहिए। तभी हमारा हौसला मजबूत बनेगा। नहीं तो पूरी जिंदगी रो कर ही बितानी पड़ेगी।

आपको यहाँ पर हमारे जिंदगी के बीते हुवे एक एक पल से सबंधित ज़िंदगी शायरी मिल जाएगी। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। और आपको ज़िंदगी शायरी पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर कर सकते है।

Zindagi Shayari in Hindi

Zindagi Shayari in Hindi

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं।

मेरी जिंदगी की तुम एक बहार थे,
मेरा पहला और आखरी सिर्फ तुम ही प्यार थे।

छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।

Zindagi Shayari in Hindi

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

Zindagi Shayari in Hindi

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है।

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है।

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए।

हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।

ज़िंदगी शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari in Hindi

जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिंदगी,
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती।

एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।

Zindagi Shayari in Hindi

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।

सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के,
लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की।

ये कशमकश है कैसे बसर जिंदगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।

Zindagi Shayari in Hindi

जीने की आस में जाने कितने पीछे छूट गई,
जब मंजिल मिली तो खुद को अकेला पाया।

आओ कुछ समय बिताये साथ में,
कुछ हमारी सुनो कुछ अपनी सुनाओ।

जब से वक्त बेचना छोड़ दिया,
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ।

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा।

Life Zindagi Shayari

Zindagi Shayari in Hindi

यादो का कारवा बहता चला गया,
जब जागे तो पता चला की जान गमो ने बचाई है।

काश मैं अपनी जिंदगी का लाडला होता,
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता।

हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी,
महसूस अब जाके हुआ रेत की तरह है जिंदगी।

Zindagi Shayari in Hindi

अपना अपना कहकर सबने फायदा उठाया है
जो केवल अपना था उसने बढ़कर रुलाया है।

मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे,
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ।

हर कोई मुझे जीने का तरीका बता गया,
जब जिंदगी ही अपनी नहीं तो तरीको का क्या करना जनाब।

Zindagi Shayari in Hindi

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी जिंदगी में बसा कर रहेंगे।

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है।

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए।

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

Zindagi Shayari 2 Line

Zindagi Shayari in Hindi

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।

ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी।

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिंदगी, जिंदगी नहीं, कोई इल्जाम हो।

तुफानो से क्या डरना वो तो आएंगे ही,
दम लहरों में नहीं पतवार में होना चाहिए।

जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है।

Sad Zindagi Shayari

मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है.
जिसे कल कहते हैं।

सरे आम मुझे ये शिकायत है जिंदगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में,
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी।

जिंदगी का हर लम्हा हर पल खुश रह के जीयो
क्योकि कल का क्या पता।

जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,
कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे।

जिंदगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा।

ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से,
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही।

खूबसूरत जिंदगी शायरी

हम भी जीतेंगे कभी ये हौसला है,
हार कभी तो धोका दे ही देगी।

वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा।

यु तो बहुत गम दिए है तूने,
मगर प्यार भी तुजसे है जिंदगी।

किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है
ज़िंदगी जीने का हुनर।

हर रोज ये जिंदगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिंदगी को जीना सिखाती है।

तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है।

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी,
जो भी है सब तूने ही तो दिया है।

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए,
ये जिंदगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती।

Zindagi Par Shayari

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर।

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया।

बहुत थक गया हूँ जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ।

कुछ तो आरज़ू रख थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख।

चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके।

ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते।

जिंदगी में सारे रिश्ते नाते होते है,
लेकिन आना और जाना अकेले ही है।

कभी जिंदगी ने रुलाया तो कभी हसाया है,
उनको क्या याद करे जिन्होंने रुसवा कर तड़पाया है।

अकेली जिंदगी शायरी

मेरी हर साम तन्हा ही गुजर गयी,
उसके आने का आज भी इंतज़ार करता हूँ।

जिंदगी भी अजीब है जो चाहते है वो मिलता नहीं,
और जो नहीं चाहते वो जरुरत से ज्यादा मिलता है।

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते।

सुकून तब ज्यादा मिलता है,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है।

ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है।

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

अगर किसी को कुछ देना चाहते हो,
तो सबसे पहले उनको इज़्ज़त दो।

जिंदगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे।

ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहब्बत,
ये जिंदगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है।

हादसों जैसी हो गयी है जिंदगी,
कब खामोश हो जाए कहा नहीं जा सकता।

Zindagi Dard Bhari Shayari

यादो की बारात में गमो के लेकर चल दिए,
कुछ ने साथ दिया कुछ ने बर्बाद किया।

कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिंदगी चीज ही ऐसी है ना छोडी जाये।

जिंदगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।

किस जिंदगी की बात करते हो दोस्तों,
उसे जिसे जी रहे हो या उसे जिसे जीना चाहते हो।

मेरी जिंदगी के लायक जो भी मुकाम होगा,
वह हासिल करेंगे यूं ही इसे बेवजह नहीं छोड़ेंगे।

जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये।

हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
ए जिंदगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं।

जिंदगी की बिसात पर एक किरदार मेरा भी था,
बस फर्क इतना था मेरी बारी देर से आयी।

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के।

कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है।

इसे भी पढ़े

उदासी शायरी दो लाइन

Sad Shayari😭 Life 2 Line

Attitude Shayari in Hindi

एकतरफा प्यार शायरी

Chahat Shayari in Hindi

Leave a Comment