140+ Best Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

दोस्तों आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है, और आप सर्च कर रहे है Breakup Shayari in Hindi तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया ब्रेकअप शायरी मिल जाएगी। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आप यहाँ से अपने मन पसंद की ब्रेकअप शायरी को कॉपी कर सकते है।

हम जिसे जान से भी ज्यादा प्यार करते है, वही हमें छोड़के चला जाता है। उसे हमारे प्यार की कदर नहीं होती है। और आजके जमाने मे सच्चे प्यार का मिलना बड़ा मुश्किल होता है। क्योकि प्यार मे किसी एक का मन भर ही जाता है। और फिर वह हमसे ब्रेकअप कर लेता है। हमारी जिंदगी से दूर चला जाता है। तब हमें बड़ा दुःख होता है, हम जीतेजी मर जाते है, हमारा दिल टूट जाता है। तब हमें ब्रेकअप शायरी पढ़ने का मन करता है, ताकि हम हमारे टूटे हुए दिल के दर्द को, अपनी भावनाओं को किसी दूरसे के साथ मे शेयर कर सके।

Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा था जो मेरा हुआ ही नहीं।

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए के
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएं।

हर किसी को दर्द दिखाया नहीं जाता,
मजबूरी है दोस्त मुस्कुराना पड़ता है।

Breakup Shayari in Hindi

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दुरी रह गई।

जो लोग दर्द को समझते है वो लोग
कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

सच कहा था कसी ने तन्हाई में जीना सिख लो,
मोहब्बत जीतनी भी अच्छी हो साथ छोड़ ही जाती है।

Breakup Shayari in Hindi

आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है मगर याद रखना,
जिस दिन खोदोंगे मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे।

आँखे कहती है कोई नया इंसान देख लो,
दिल कहता है नहीं वही शख्स लौट कर आयेगा एक दिन।

इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश करूँगा तुझे पाने की।

मैंने तो अपनी जिंदगी में तुझसे रोशनी
मांगी थी, पर तूने तो आग लगा दी।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Breakup Shayari in Hindi

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है।

अगर मेरी जगह तुम होते ना,
तो तुमने मुझे कबका छोड़ दिया होता।

लोग कहते थे की मेरा दिल पत्थर का है,
यकीन मानिए कुछ लोग इसे भी तोड़ गए।

Breakup Shayari in Hindi

सितम तो ऐसा की हम उसको छू नहीं सकते,
बड़ी तमन्ना थी जिससे लिपट के रोने की।

भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर,
दो रूह का मिलन देखे ज़माना बीत गया।

तोड़ दिया उन्होंने दिल हमारा, ना जाने कैसे
होगा अब मेरे जिंदगी का गुजारा।

Breakup Shayari in Hindi

सामने से वार करते तो भी सहन हो जाता,
जालिम ने गले मिलकर छुरा घोपा।

ऐ जिंदगी मुझे अब और न रुलाया कर,
मै हर जगह से हार चुका हूँ।

अधूरी हसरतों का आज भी इल्जाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती।

यकीन था की तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

Heart Touching Breakup Shayari

Breakup Shayari in Hindi

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

प्यार न था तो बता देते हमें यूँ इश्क के
बाजार में प्यार नीलाम तो न होता हमारा।

कैसे कह दूँ के उसने छोड़ दिया है मुझ को
वह तो समय ही ऐसा था जो दूर होना पडा उस को।

Breakup Shayari in Hindi

उजड़ जाते है सर से पावं तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते है।

ये मत समझना तू चली जायेगी तो हम टूट जायेंगे,
तू गयी तो तेरे जाने के बाद किसी और को पटा लेंगे।

अगर बिछड़ने से मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक़ है की मुझसे दूरियाँ बना लो।

Breakup Shayari in Hindi

गलती भले किसी की भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया।

किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे तो धोखा ही मिलेगा,
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से फुल भी मुरझा जाते है।

अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गई।

जख्म खाने की कोई उम्र नहीं,
हर उम्र के अपने जख्म होते है।

Breakup Shayari in Hindi 2 Line

Breakup Shayari in Hindi

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम।

किसी की फिलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए।

सुनो एक बात कहनी थी तुमसे,
अब पहले जैसा कुछ नहीं हो सकता क्या।

याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूंगा।

मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतज़ार करू
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह।

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किसा बनाकर छोड़ दिया।

उन्होंने तो हमें चाहकर भी छोड़ दिया लेकिन
हम तो उन्हें छोड़कर आज भी चाहते है।

मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहि मिलेगा।

कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है।

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है छोड़ दी दुनियादारी,
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है।

True Love Breakup Shayari

प्यार में सबसे ज्यादा तकलीफ उसको होती है,
जो बड़ी इमानदारी से और दिल से रिश्ते निभाता है।

पल कितने भी गुजार लूँ तेरे साथ में यारा,
मगर हर साँस कहती है की दिल अभी भरा नहीं।

पता नहीं मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज़ अधूरी छोड़ रखी है।

तुमसे फासले रखना ही बेहतर था,
तुम्हारे करीब बहुत लोग थे।

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए।

अगर बिछड़ने से मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक़ है की मुझसे दुरिया बना लो।

कोई नहीं है इस जहाँ में समझने वाला मुझे,
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई।

खुशनसीब है वो लोग जो दूर गए,
हम ने इश्क किया और दर्द से भर गए।

एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में जिसने जान भी
ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।

बहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और में लावारिश हो गया।

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

तेरा ख़याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया फिर भी
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए।

दूरियाँ सिर्फ इतनी सी है,
दिल में तो हो मगर सामने नहीं।

तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूँ,
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूँ।

पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए,
लेकिन आज सिर्फ एक बहना ढूँढते है मुझसे दूर जाने के लिए।

ज़रा सा भी नहीं पिघला तेरा दिल,
कहाँ से खरीदा इतना कीमती पत्थर।

क्या थी मजबूरी तेरी जो रास्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने।

जिसे तुम सच्चे दिल से चाहोंगे वो तुम्हे रुला देगा,
और जिसे तुम अपना मानो वही तुम्हे छोड़ देगा।

चलो वापस चलते है उस मोड़ पर जहाँ पर
तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे।

कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल मै है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है।

Two Line Breakup Shayari

वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इन्सान था बदल गया।

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया।

बात इतनी भी बिगड़ी नही थी, बात बस इतनी सी थी
की तुम बात ही नहीं करना चाहते थे।

तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था।

यहाँ कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
प्यार करने वाला हर पल पास नहीं होता।

मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती।

बेशक अब मौत आ जाए,
पर दिल किसी पर न आये।

आज टूटता एक तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।

उसका मिलना तक़दीर में नही था,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं खोया उसे पाने के लिए।

माना की अनमोल है, हसरत-ऐ-नायाब है आप,
हम भी वो लोग है जो हर दहलीज पर नहीं मिलते।

Hindi Breakup Shayari

अब मुझे भी जरुरत पड़ने लगी है चश्मों की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नहीं आते।

बस तेरी यादों से ही है तारीफ़ मेरी,
वरना ये सारा जहां तो मुझे अजनबी सा लगता है।

इतना प्यार तो खुदा ने भी नहीं लिखा होगा मेरी किस्मत में,
जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया है।

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते,
डर है कही कह ना दे की ये हक़ तुम्हे किसने दिया।

उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से
की भुलाने के दिन आ गए।

पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हे उन लोगो में कभी गिना ही नहीं था।

वह जो तकदीर में लिखे नहीं होते है,
उनकी आरजू को इश्क कहते है।

जब कोई बात दिल पर लग जाए,
तब किसी बात पर दिल नहीं लगता।

टूट कर बिखरा था मै, रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो।

आँखे कहती है कोई नया इंसान देख लो,
दिल कहता है नहीं वही शख्स लौट कर आयेगा एक दिन।

इसे भी पढ़े

Sad Shayari in Hindi

Matlabi Rishte Shayari

Nafrat Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari

Dosti Shayari in Hindi

Leave a Comment