दोस्तों आज हम आपके लिए Bewafa Shayari in Hindi मे लेकर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया बेवफाई शायरी मिल जाएगी। जो आपके अंदर के दुःख, आपके टूटे हुए दिल की कहानी को महसूस कराती है। आप यहाँ से अपने मन पसंद की बेवफाई शायरी को कॉपी कर सकते है।
प्यार भी अजीब चीज है, किसी को प्यार मे वफ़ा मिलता है, तो किसी को बेवफा मिलता है। प्यार मे अक्सर ऐसा ही होता है, जो हद से ज्यादा प्यार करता है, वही हद से ज्यादा रोता है। प्यार तो एक अटूट बंधन होता है। प्यार मे कभी बेवफाई नहीं होती है। लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपना टाइम पास करने के लिए प्यार करते है। प्यार मे अगर दिल टूट जाता है, तो इंसान अंदर से मर जाता है। और यह दुःख सिर्फ़ सच्चा प्यार करने वाला इंसान ही जानता है।
आप किसी से बहुत प्यार करते थे। और उसने आपका दिल तोड़ दिया है। और अब आप अपने सच्चे प्यार की कहानी, अपनी फीलिंग्स को अपने दोस्तों के साथ बाटना चाहते है। तो आप बेवफाई शायरी की मदद से बता सकते है। बेवफाई शायरी आपकी फीलिंग को एक शायरी के रूप मे दर्शाती है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आपको बेवफाई शायरी अच्छी लगेतो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है।
Contents
Bewafa Shayari in Hindi
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है।
उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैंने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे।
मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आंसूं,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे है।
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए।
लोग डूबकर सुनते है मेरी बेतुकी बातो को आजकल,
तू ही बता तेरी बेवफाई ने मुझे ये क्या बना दिया?
तोड़ा कुछ इस अदा से उसने रिश्ता की
सारी उम्र अपना कसूर ढूँढते रहे।
किसी से बेहिसाब मोहब्बत करली मैंने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नहीं आयेगा।
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे।
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।
खतरनाक बेवफाई शायरी
गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत ऐसी हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं।
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलेगी,
ये आंसूं तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए।
दिलो जान से चाहा था उसे, लेकिन उसने मेरी
मजबूरी को धोखेबाज का नाम दे दिया।
महबूब अगर बेवफा हो इश्क अगर सच्चा हो,
मेरे यारो कहानी कुछ अधूरी सी लगती है।
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
बेवफा वक्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।
उसका बेवफा हो जाना भी लाजमी था यारो,
हमने मोहब्बत भी उसने बेंतहा की थी।
सूना था अपने धोखा देते है, मगर यकीन तब हुआ
जब किसी अपने ने धोखा देकर यह साबित कर दिया।
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए।
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा।
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता।
यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।
सूना था प्यार अंधा होता है मगर इस
प्यार ने तो मुझे पूरी दुनिया दिखा दी।
वक्त भर चला है जिन जख्मो को,
उन्ही को हवा दिए जा रहे हो।
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है।
मै तो तुम्हे किस्मत से भी छीन लाता,
बस एक बार तूने ये कहा तो होता की मै तेरी ही हूँ।
दिल हजार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नहीं हो सकता उसे जाने दीजिए।
हर खेल में हम बाजी मार जाते है पर
धोखेबाज से हम बाजी हार जाते है।
रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी।
Bewafa Shayari 2 Line
गलती तुम्हारी नहीं है,
हद से ज्यादा मोहब्बत लोगो को बेवफा बना देती है।
दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा तुमने
बेवफाई के भी अदब हुआ करते है।
हाँ मुझे आज भी उससे बेहद प्यार है,
मगर ये भी सच है के दिल बेकरार है।
समझदारो तो हम भी है साहब,
लेकिन बस वहा हार गए जहा प्यार और विश्वास था।
है वो बेवफा तो क्या हुआ, मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।
मुझसे मोहब्बत का दिखावा ना कर ऐ पगली,
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फर्जी है।
रो पडा है असमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची।
एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता है की,
बेहतर होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते।
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालुम था,
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहा मालुम था।
खामोशियाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लेती है।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
सनम ने जख्म सारे बदन पर दिए,
फिर भी पूछता है मुझसे कुछ हुआ तो नहीं।
दिल खोलकर हंसना सीखो,
बेवफाओ को भूलना सीखो।
खुश हूँ की मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे ना सही किसी के दिल में बसे तो सही।
कितनी सजती है बेवफाई तेर मासूम चहरे पर,
हम ही पागल थे के इस अदा पे मर गए।
मौज में हूँ किस्मत के लिखे फैसलों से
उल्फत भी मै अपने आप से किया करता हूँ।
जिंदगी में एक बात तो सिख ली है की,
हम किसी के कभी ख़ास नहीं होते।
मिल ही जाएगा कोइ ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सझा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता।
सिख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है।
शायरी बेवफा इन हिंदी Attitude
तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे,
कुछ इस तरह के वादे थे उनके।
चलो अच्छा हुआ वो किसी और का हो गया,
ख़त्म हुई फ़िक्र उसे अपना बनाने की।
सूना है मुझे भुलाने की कोशिश में हो,
मेरी दुआ है खुदा तुम्हे कामयाब करे।
ना तुम मेरी जिंदगी में आते,
न मेरा ये हाल होता।
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया।
जिंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीं परख लेना,
क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
हमें कहा मालुम था इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।
महबूब नहीं मिला तो क्या हुआ,
मोहब्बत का अंजाम तो मिल गया।
मुझे अपने किरदार पर इतना तो यकीन है साहब,
कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नहीं सकता।
दिल तोड़ देती है यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुर है बना कर रखे इनसे दुरिया।
प्यार में धोखा बेवफा शायरी
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।
तेरे ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी।
बहुत रोएगी जिस दिन मै याद आउंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जीतनी मुझे सजा मिली।
उसने दूर ही नहीं यार मजबूर भी किया है हमें,
वरना हमें तो उसके झूठे वादों पे भी एतबार था।
इतनी बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा।
जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उनमे पराये कम, अपने ज्यादा मिले।
धोखा भी बादाम की तरह है,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है।
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया।
मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है।
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मरा दावा है।
किसी को इतना भी न चाहो की बाद में रोना पड़े,
ये दुनिया दिल से नहीं जरुरत से प्यार करती है।
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफिला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है।
महबूब की बेवफाई में अक्सर दिल अपने प्यार से नहीं,
अपने आप से रूठ जाता है।
बहुत ही गजब लड़की थी वो यारो, पहले मेरी
जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी।
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं मगर
तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं।
अंत में मेरी जिंदगी का बस यही रहा, ना कोई मेरा
हो सका ना मै किसी का हो सका।
फिर से निकलेंगे तलाश-ऐ-जिंदगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले।
Bewafa Shayari Photo
एक आदत उनकी हमें भी लगवा दो,
तोड़ने की कला हमें भी सिखावा दो।
तेरी बेवफाई की ये सजा है,
की अब मै तेरे साथ नहीं।
ऐ दिल बस भी कर,
क्यों उस पर फ़िदा है जो बेवफा है।
फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती।
कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है।
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।
आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो।
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई।
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से,
अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।
सुनो जब तुम मेरी फिकर करते हो ना,
तब जिंदगी जिंदगी सी लगती है।