100+ Best Badmashi Shayari in Hindi | बदमाशी शायरी 2025

दोस्तों आज हम Badmashi Shayari in Hindi मे लेकर आये है। आपको इस पोस्ट मे सबसे बढ़िया बदमाश शायरी मिल जाएगी। जो आपके ऐटिटूड और हौसले को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है। आप यहाँ से अपने मन पसंद की बदमाश शायरी को कॉपी कर सकते है।

आजके जमाने मे अगर हम भोले बनकर जीते है, तो लोग हमें हलका समझते है। हम पर अपना रोब जमाते है, हमें दादागिरी दिखाते है। इसलिए हमें थोड़ी बदमाशी दिखाना जरुरी है। अगर हम बदमाशी मे जीते है, तो लोग हमारी इज्जत करते है, हम से डरते है। बदमाशी मे जिनेका मजा ही कुछ अलग होता है।

हमने यहाँ पर ऐसी ही बदमाशी से भरपूर शायरिया लिखी है। आप यहाँ से अपने पसंद की किसी भी बदमाश शायरी को चुन सकते है। और आपको बदमाश शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है।

Badmashi Shayari in Hindi

Badmashi Shayari in Hindi

अपुन की हर दुश्मन से जंग है,
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है।

खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।

कोई गैंग नहीं है मेरी पहचान ऐसा है की
हर गैंग का आदमी इस चहरे को देख के सलाम ठोकता है।

Badmashi Shayari in Hindi

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए।

प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे।

औकात क्या होती है हम बताएंगे,
ज़रा वक्त आने दो सब को नचाएंगे।

Badmashi Shayari in Hindi

न ही गाडी है न ही बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है।

जहां से तुम्हारी बदमाशी ख़त्म हो जाती है,
वहा से हमारी बदमाशी शुरू होती है।

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मै कभी चुनाव नहीं होते।

हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद, उस पर राज करके हम दिखाएँगे।

बदमाश शायरी 2025

Badmashi Shayari in Hindi

खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।

खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
इनमे आजकल हम चुभते बहुत है।

गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ।

Badmashi Shayari in Hindi

यहाँ राज उसका चलता है,
जिसकी हिम्मत उसकी ताकत से बड़ी है।

परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत मेरी,
उन्ही के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी।

बन्दा खुद की नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।

Badmashi Shayari in Hindi

लोग दिखावे के दीवाने है और हम है की
सच्चाई मुहँ पर बोल देते है।

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।

राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालो के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

हथियार तो बस शौक के लिए रखे है,
वरना खौफ फैलाने के लिए हमारा नाम ही काफी है।

Badmashi Shayari 2 Line

Badmashi Shayari in Hindi

हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है।

हमारी खामोशी की वजह मेरे माँ बाप है लाडले,
वरना जिगरा तो हम तुझे तेरे घर से उठाने का रखते है।

वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं।

Badmashi Shayari in Hindi

बदमाशी तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो,
घंटा फर्क नहीं पड़ता।

मौत आ जाए साली, पर जो नसीब में
ना हो उस पर दिल कभी ना आए।

Badmashi Shayari in Hindi

सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए।

छिप कर वार करने वाले कायर होते है,
हम बदमाश है कायर नहीं।

मौज मस्ती अपना काम है, जो इसे आवारगी
समझे उसे दूर से ही राम-राम है।

New Badmashi Shayari

Badmashi Shayari in Hindi

हमसे दुश्मनी करोगे तो बेटा
अकाल मृत्यु मरोगे।

मै अपने घर वालो की नहीं सुनता,
और तुम्हे लगता है मै तुम्हारी सुनूंगा।

हम बस वहा तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले।

कोई फर्क नहीं पड़ता हमें अब,
आप बदल जाओ या भाड़ में जाओ।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर
अपने दम पर होनी चाहिए।

लौट कर आया हूँ हिसाब कर के जाउंगा,
हर एक को उसकी औकात दिखा कर जाउंगा।

तेरी अकड़ मै कुछ इस तरह से तोदुंगा,
यकीन मान कही का नहीं छोडूंगा।

किसी बात का घमंड नहीं है बस
दोगलो में बैठना पसंद नहीं है।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन हारू उस दिन
जितने वाले से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हो।

Attitude Badmashi Shayari

तुम्हारा Attitude तुम्हारे बाप को दिखाना इस बादशाह
को शिकार करना पसंद है शिकारी बनना नहीं।

हम उस मैदान के खिलाड़ी है,
जिसमे तुम सिर्फ ताली बजा सकते हो।

अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे,
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं, और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं।

किसी से जलना हमारी आदत नहीं हम खुद की
काबिलियत से लोगो को जलाते है।

मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है और तेरी
उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है।

उनकी तो क्या इज्जत करना
जिनकी हरकत ही कुत्तो जैसी हो।

जिन्हें आज तुम बदमाश मानते हो,
वो कभी चेले थे हमारे।

अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता,
तो आज कुत्ते भी शेर होते।

सुनो अब भाड़ में जाओ तुम,
जिसका होना है हो जाओ तुम।

हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

खतरनाक बदमाशी स्टेटस

जित लो हर हम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादे आती है वक्त नहीं।

समझा दो उन समझदारो को की बदमाश की गली
मै आज भी दहशत हमारे नाम की ही है।

एक बात ना भूलना भाई,
किस्मत बदलेगी औकात नहीं।

जहां से तेरी बदमाशी ख़त्म होती है,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है।

मै आदत नहीं शौक रखता हूँ,
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ।

पीठ पीछे कोई क्या भोंका है घंटा फर्क नहीं पड़ता,
सामने सालो का मुंह तक नहीं खुलता बस इतना ही काफी है।

जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है, जहां रास्ता नहीं होता।

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते है,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है।

डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं।

चाहने वाले हजार है मेरे ये दो चार
दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।

Leave a Comment