150+ Best Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए प्यार भरी शायरी

दोस्तों आज हम आपके लिए Maa Shayari in Hindi मे लेकर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया माँ के लिए प्यार भरी शायरी मिल जाएगी। आपने ऐसी माँ शायरी कही पर भी नहीं पढ़ी होंगी। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आप यहाँ से अपने मन पसंद की माँ शायरी को कॉपी कर सकते है।

माँ के लिए हम क्या लिखें? हम खुद माँ की लिखावट है। माँ शब्द इतना अनमोल है की, माँ नाम सुनते ही दिल ख़ुश हो जाता है। माँ के लिए हम जिनता भी करें, फिर भी हम माँ का कर्ज नहीं चूका सकते है। माँ वो अनमोल रत्न है, जो हमें दोबारा नहीं मिलता है। पैसा देकर रत्न मिलता है, मगर माँ नहीं मिलती।

भगवान से भी ऊपर माँ दरजा होता है। दुनिया मे सबसे बड़ा योद्धा माँ होती है। माँ दिन रात एक करके अपने बच्चों को पालती है। माँ खुद भूखी रहकर भी अपने बच्चों का पेट भरती है। माँ सबकी जगा ले सकती है, पर माँ की जगह दुनिया मे कोई नहीं ले सकता है। आपको माँ शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन माँ देखी है।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे माँ कहते हैं।

सब बदल जाते है यार भी प्यार भी बस
एक माँ की मोहब्बत नही बदलती।

Maa Shayari in Hindi

हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है,
लाख गम हो फिर भी माँ मुस्कुराती है।

मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है।

माँ होती है वो अनमोल कहानी,
जो कभी न कहीं खत्म होने वाली हो।

Maa Shayari in Hindi

हां ठीक हु… इतना कहने पर कहा मानती है मां,
क्योंकि धड़कने उसी की है, सब जानती है मां।

कभी गुलाब तो नही दिया मैने उसे,
मां फिर भी प्यार करती है मुझे।

मुझे किसी और के जन्नत का नहीं पता क्युकी,
हम तो माँ के कदमो को ही जन्नत कहते है।

एक नहीं सौ जनम उस पर कुर्बान हैं,
वो सिर्फ मेरी माँ ही नहीं, मेरी भगवान है।

माँ के लिए प्यार भरी शायरी

Maa Shayari in Hindi

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता।

मां के लिए क्या लिखूं, मैं खुद उनका लेख हूं,
आत्मा के बंधन की गहराई देखो ऐसी
मुझे चोट लगे पर पीड़ा मां को हो जैसी।

पापा के गुस्से में प्यार माँ के गुस्से
में ममता ये कभी खत्म नहीं होते।

Maa Shayari in Hindi

दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने,
क्योंकि प्यार करना माँ से सीखा है।

सबको अपने अपने सपनो की पड़ी है,
बस एक माँ है जो सबके साथ खड़ी है।

खुद को भूलू तो मेरी पहचान सवार देती है,
मेरी माँ सर पर हाथ फेर दे तो, हर थकान उतार देती है।

Maa Shayari in Hindi

जब दवा काम नही आती,
तब माँ की दुआ काम आती है।

मेरे उठने से पहले उठ जाती है,
मेरी हर छोटी बड़ी जुरूरतो का ख्याल रखती है,
एक माँ ही तो है मेरी, जो मकान को स्वर्ग बनाती है।

सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।

मेरी तकदीर में एक भी गम ना होता,
अगर तकदीर मेरी माँ ने लिखा होता।

माँ शायरी 2 लाइन

Maa Shayari in Hindi

मां के बगैर घर सुना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी।

माँ के बिना जिंदगी क्या
घर भी सुना लगता है।

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है,
उसे किसी जानू सोना बाबू के पीछे बर्बाद ना करें,
आपके माँ बाप को आपसे बहुत उम्मीद है।

Maa Shayari in Hindi

लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं,
माँ की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं।

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

मां के प्यार का बदला इस जन्म में तो क्या,
अगर हजार जन्म भी लू तो उतार नही सकता।

Maa Shayari in Hindi

खुद को सवारने की उसे कहा फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।

माँ की दुआ बाप का प्यार,
बाकी दुनिया मतलबी यार।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

तुझसे मिलकर खुद से मिलना हो गया,
तू जो मिली तो ये सफर आसान हो गया।

Maa Ke Liye Shayari 2 Line

Maa Shayari in Hindi

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम,
माँ मेरा सारा संसार हो तुम।

स्वार्थ से भरे जमाने में,
निस्वार्थ का प्यार सिर्फ माँ ही करती है।

सारी रौनक देख ली ज़माने की,
जो सकूं तेरी पहलू में है वो कही नहीं है।

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की।

बड़ा बनो पर उनके सामने नहीं,
जिन्होंने तुम्हें पैदा किया है।

मांग लू यह दुआ फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले, फिर वही माँ मिले।

मां कहती है मन लगाकर पढ़ाई करो,
मैं ना उड़ सकी तुम तो उड़ो।

माँ के लिए क्या लिखूं मैं,
माँ की ही तो लिखावट हूँ मैं।

Heart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी

जो मेरी माँ को चाहिए वो मेहनत से कमाऊंगा,
मेरी माँ ने जो किया है वो कभी भूल नहीं पाऊंगा।

रंगीन करके मेरी दुनिया को,
माँ के बालों में सफेदी आ गई है।

इस जीवन में सबसे बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है।

मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है,
उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।

जिस माँ की परवाह उसकी औलाद करती हो,
उस माँ से ज्यादा अमीर कोई और नहीं हो सकता है।

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं।

माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में, तीर्थ यात्रा लिखी ही ना हो।

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

बिना ज़िक्र ही मेरी फिक्र है तुझे,
बड़ी अजब है तेरी ये अदा मेरी मां।

दुनियाँ में सबसे कीमती अगर
कुछ है तो वो है माँ बाप।

Maa Shayari Photo

कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है,
भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

यहाँ सब कुछ बिकता है,
सिवाय माँ के प्यार के।

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है।

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा।

मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।

तसल्ली देने वाला ये ज़माना
और साथ देने वाली सिर्फ मां।

माँ के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
उसकी ममता भरी गोद में ही सुकून मिलता है।

जहाँ सबकुछ माफ हो जाता है,
वो जगह है माँ का दिल।

माँ के लिए दो शब्द

माँ की दुआँ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है।

माँ के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
उसका प्यार दुनिया का सबसे बड़ा रत्न होता है।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

मेरी हर जरूरत का ध्यान रखेगी,
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरेगी।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

माँ के बिना जीवन व्यर्थ सा लगता है,
उसका हर दिन मेरे लिए भगवान सा लगता है।

माँ के प्यार में ही सारी ज़िंदगी है,
उसके बिना जीना मेरे बस की बात नहीं है।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

मां की खुशी हमारी खुशी होती है
उनके बिना हमारी जिंदगी अधुरी होती है।

Leave a Comment