250+ Best Attitude Shayari in Hindi | 2025 की जबरदस्त एटीट्यूड शायरी

दोस्तों आजके इस पोस्ट हम सबसे बढ़िया और जबरदस्त एटीट्यूड शायरी लेकर आये है। आपको यहाँ पर Best Attitude Shayari in Hindi मे मिल जाएगी। जो आपकी पर्सनालिटी को एकदम सूट करती है। आप यहाँ से अपने मन पसंद की एटीट्यूड शायरी को कॉपी कर सकते है।

एटीट्यूड मे जिनेका अपना मजा ही कुछ अलग होता है। एटीट्यूड हमारी लाइफ का वो हिस्सा है, जो हमारी पर्सनालिटी को मजबूत बनाता है। हमें हौसला देता है, उन लोगो के सामने लड़ने का जो हमारी इज्जत नहीं करते। एटीट्यूड मे अगर हम जियेंगे तो लोग हमारी इज्जत ही नहीं, बल्कि हमसे डरेंगे, हमारा सम्मान करेंगे। हमारे दुश्मन भी हमें ऊँगली दिखाने से डरेंगे।

हमने यहाँ पर ख़तरनाक एटीट्यूड शायरिया लिखी है। जो आपको बहुतही ज्यादा पसंद आएगी। एटीट्यूड शायरी को पढ़कर आपका एटीट्यूड और भी बढ़ जायेगा। तो दोस्तों आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े। आपको एटीट्यूड शायरी अच्छी लगेतो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है,
कम्बखत मुठ्ठी में तो है पर काबू में नहीं।

जीतनी इज्जत दे सकता हूँ,
उतनी उतार भी सकता हूँ।

शकल देखकर कमजोर समझने की गलती मत कर,
क्योंकि ताकत खून में नही जुनून में होता है।

Attitude Shayari in Hindi

खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।

अपना Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखो।

हैसियत तो इतनी है की जब
आँखे उठाते है तो नवाब भी सलाम ठोकते है।

Attitude Shayari in Hindi

पाँव भले ही थके है, पर हार नहीं मानी है,
क्या होता है Attitude ये सारी दुनिया को दिखानी है।

मौसम से सिखा है मैंने,
वक्त आने पर बदलना जरुरी है।

बचपन सही था, बस कटटी बोल दो और
फालतू लोग लाइफ से बाहर।

इतना Attitude ना दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम है।

एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in Hindi

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।

तुम चाहो तो बात हो ऐसी बात नहीं है,
यह दिल है हमारा कोई खैरात नहीं है।

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते है।

Attitude Shayari in Hindi

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है।

कुछ चीज़े और कुछ लोग
सिर्फ दूर से ही अच्छे लगते है।

गलतफहमी मत पाल तू की तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले, कौन किसका बाप है।

Attitude Shayari in Hindi

ना पेशी होगी, ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।

कुछ सही तो कुछ ख़राब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

हमें वही चीज़ पसंद आती है,
जो आसानी से नहीं मिलती है।

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari in Hindi

हम जलते नहीं जलाते है,
कुछ इस अंदाज में जिंदगी बिताते है।

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बाते,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते।

मुझे कम मत समझना,
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको।

Attitude Shayari in Hindi

औरो की रहो पर तो कमजोर चला करते है,
आंधी है हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते है।

जिनकी नजरो में हम अच्छे नहीं,
वो अपनी आखों का इलाज करवाए।

अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहाँ पर इज्जत नहीं, बहा से उठकर जाना भी सीखो।

Attitude Shayari in Hindi

माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत,
हम भी शिकारी है, ठोक देंगे।

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,
और याद रखना घायल तू भी होगा।

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जिया जैसे बाप का राज है।

मै अक्सर उसी से हारा हु,
जिसने जित लिया मुझे।

Khatarnak Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi

सुनो मत पूछो की कैसे है हम,
कभी भुल नहीं पाओगे ऐसे है हम।

हम तो एक समंदर है हमें खामोश रहने दो,
ज़रा सा लहर गए तो शहर डुबो देंगे।

हम अपने अंदाज में मस्त है,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए।

Attitude मेरा खानदानी है, तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसलिए कह रहा हूँ मान जा वरना मेरी करोडो दीवानी है।

अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ,
शायद इसलिए मै लोगो को गलत लगता हूँ।

दुनिया चलने देगी नहीं,
पर रुकना मुझे भी नहीं है।

सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे,
मुझको अच्छे लगे, इल्जाम लगाने वाले।

जमाना ख़राब है मेरी जान,
बुरा तो बनना पडेगा।

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उन्ही के गजब होते है।

मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा।

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड

अपने दो ही उसूल, जो जले उसे जलाओ,
और जो ज्यादा बोले उसे हवेली पर बुलाओ।

जिसने अदा सिख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिश ज़माने की।

जिनको मेरी फ़िक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं।

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी।

नजर नजर का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते है किसी को शहद।

वो मजिल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी,
वरना जित की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे।

जमाना हो गया देखो मगर चाहत नहीं बदली,
किसी की जिद नहीं बदली, मेरी आदत नहीं बदली।

मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बनाकर मरेंगे।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

मेरी Attitude की दीवानी होगी जो,
मेरे दिल की रानी होगी वो।

Killer Attitude Shayari

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है,
वो समन्दरो पर भी पथ्थरो के पुल बना देते है।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नहीं उठाते बस नजरो से गिरा देते है।

इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूँ मै,
जिद पर आ जाऊं तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूँ।

दिल में इज्जत सबके लिए है,
पर डर किसी के बाप का भी नहीं है।

कभी खामोश निगाहों से पढ़कर देखना मेरे दिल को,
इस मे तुम ही तुम नजर आओगे।

कोई नहीं देता बुरे वक्त में साथ,
अच्छा वक्त आने पर हर कोई मिलाता है हाथ।

तूने क्या सोचा डरजाउंगा,
बेटा बाप हूँ तेरा, घर तक जाउंगा।

नजर नजर का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते है किसी को शहद।

खुद की तुलना नहीं करता मै किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर मै।

Badmashi Attitude Shayari

शरारत करो, साजिश नहीं,
हम बदमाश है, सीधे नहीं।

सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर जिद होती तो बाहों में होती।

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?

सही गलत कुछ नहीं,
तेरे लिए तू सही, मेरे लिए मै सही।

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता।

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीं पर ही गिरेगी।

दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते है।

अपना ‪Status‬ खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा ‪शिकार‬ तो कुत्ते भी चाटते हैं।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

वक्त की यारी तो सब करते है,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए लेकिन यार न बदले।

Attitude Shayari🔥 Copy

ना गाडी ना बुलेट ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।

जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते है, वो सबके बस की बात नहीं।

अरे पगली अब तू जल्दी से मान जा,
अब रोज-रोज शरीफ रहने की एक्टिंग नहीं होती।

आदते बुरी नहीं शोक ऊँचे है,
वरना किसी ख़्वाब की इतनी औकात नहीं,
की हम देखे और पूरा ना हो।

लकीरे तो हमारी भी ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का,
सब को मंजिलो का है शौक मुझे रास्ते का है।

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।

सुन लो दुनिया वालो,
मुझसे पंगा ज़रा सोच समझकर लेना,
क्योंकि मै Cute हूँ पर Mute नहीं।

चाहने वाले हजार है मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।

Attitude Shayari Boy

बेशक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन
अब चाल हमारी होंगी।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मै।

कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना,
बस ज़रा ये भलाई की बुरी आदत छुट जाने दो।

सुन बे, हम से पंगा और,
भरी महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है।

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझ से नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नजर लग जाएगी ना मुझे।

बुरे है तभी तो राजा है,
अच्छे लोग को दुनिया नौकर समझती है।

हम किसी से बराबरी नहीं करते लाडले,
जैसे भी है खुद में लाजवाब है।

नफ़रत नहीं है किसी से,
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता।

शौक पुरे करो जिंदगी तो
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी।

मैंने भी बदल दी अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा।

Attitude Shayari Girls

देख पगले माँ बाप की इकलौती हूँ,
अकड़ तो होगी ही।

अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती।

लाख ना पसंद करे कोई
रती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ।

वही करो जो आपको अच्छे लगे क्योंकि,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं।

मुझे Makeup की जरुरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही Cute बनाती है।

ओये सुन तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं।

जो सुधर जाए वो हम नहीं और जो हमें सुधार दे,
इतना किसी में दम नहीं।

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लम्बे है।

मुझे लगता है तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफसोस तू अभी हमसे अनजान है।

तेरा Attitude मेरे सामने Chiller है,
क्योंकि मेरी Smile ही कुछ ज्यादा ही Killer है।

Leave a Comment