120+ Best Dosti Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी (2025)

दोस्तों आप अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए एक अच्छी Dosti Shayari in Hindi मे खोज रहे है, तो एकदम सही जगह पर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया सच्ची दोस्ती शायरी मिल जाएगी। जिसे कॉपी करके आप अपने दोस्त को भेज सकते है।

दोस्ती की बात करें तो दोस्ती हजार रिश्तों से बेहतर होती है। दोस्ती मे दोस्त, दोस्त का खुदा होता है। अगर जिंदगी मे एक सच्चा दोस्त हो तो जिंदगी जिनेका मजा ही कुछ अलग होता है। दोस्त हमारे मुश्किल समय मे हमारी मदद करता है। और वही सच्चा दोस्त होता है। लेकिन कुछ दोस्त फेक भी होते है, जो अपने मतलब के लिए दोस्ती करते है। हमारे अच्छे समय मे हमारे साथ होते है। और जैसे ही हम पर कोई मुसीबत आती है, तो वह भाग जाते है।

सच्चा दोस्त हमारी हर मुश्किल घड़ी मे हमारे साथ खड़ा होता है। इसलिए तो कहा गया है, दोस्त ऐसा चाहिए जो ढाल जैसा हो, सुख मे पीछे पड़ा रहे, और दुःख मे आगे होय। वही एक सच्चा दोस्त होता है। आपका भी सच्चा दोस्त है, और आप उसे एक अच्छी दोस्ती शायरी सुनाना चाहते है। तो आप यहाँ से अपने पसंद की दोस्ती शायरी को कॉपी करके अपने दोस्त को भेज सकते है। आपको दोस्ती शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi

तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।

पैसा तो बस जीने के लिए होता है,
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरुरत पड़ती है।

जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तो बिन मैं क्या दौलत हूँ।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती में पैसे नहीं दिल
देखा जाता है मेरी जान।

दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफा एक अच्छा मित्र है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है।

एक ऐसा दोस्त है मेरे पास,
जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था वो मेरे साथ था।

Dosti Shayari in Hindi

सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं।

दोस्ती करी है तो दिल से निभाएंगे,
तेरी हर मुसीबत में हम सबसे पहले आएंगे।

जिंदगी में और कुछ हो ना हो,
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है।

प्यार मोहब्बत तो हम भी करते हैं,
लेकिन अपने जिगरी यार से।

सच्ची दोस्ती शायरी

Dosti Shayari in Hindi

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।

ऊपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं।

बरबाद कर देंगे उस हस्ती को,
जब बात दोस्ती की होगी।

Dosti Shayari in Hindi

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी न खाया जाए।

एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तों से बेहतर है।

Dosti Shayari in Hindi

मुझे परवाह नहीं दुनिया ख़फ़ा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे।

तूं दोस्त नहीं सुकून है मेरा।

न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की।

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari in Hindi

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है, जब वो जुदा होता है।

दोस्त एक भी होगा तो चलेगा,
fake नहीं होना चाहिए।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो,
उसे नही जो दिखने में अच्छा हो।

प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना,
सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही।

जिंदगी में कुछ ऐसे दोस्त होते है,
जिनका बिना जिंदगी अधूरी लगती है।

Dosti Shayari in Hindi

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी।

जिन्दगी में कुछ ऐसे दोस्त मिलते है,
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते है।

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।

तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

नसीब का प्यार और गरीब.की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देती।

में बहुत लक्की हु कियू कि,
ये मतलबी दुनिया मे तेरे जैसा दोस्त मिला।

ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती है,
मगर दोस्त हमेशा पुराने ही अच्छे लगते है।

मेरी जिंदगी में अगर कोई Special है,
तो वो तुम हो मेरे दोस्त।

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है।

दोस्ती वो कड़ी है जो जिंदगी में,
खुशियों को बांधे रहती है।

अगर दोस्त अच्छा हो तो,
आपका बुरा वक्त भी अच्छा लगने लगता है।

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।

Dosti Shayari Attitude

कौन कहता है, दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो बिना मतलब हालचाल पूछता रहता हो।

कुछ दोस्त हमेशा Important रहते है,
चाहे उनसे बात हो या ना हो।

होने को तो हर कोई दोस्त हो जाए,
मुसीबत में साथ देने वाला सच्चा दोस्त कहलाए।

दोस्ती की मिसाल है हमारी कहानी,
तू ही मेरा सच्चा दोस्त मेरा साथी मेरा हमदर्द है।

गुजरते दिनों की यही कहानी है,
शाम नयी, और यारी पुरानी है।

जरूरी नही की लड़की का प्यार गर्लफ्रैंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी प्यार से कम नही होती।

खोना नही चाहते है,
तुम्हें इसलिए रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है।

दोस्तों से साथ कल की फ़िक्र नहीं होती।

गहरी दोस्ती शायरी

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते है।

हमे तो तेरा इंतजार करने से मतलब है दोस्त,
बाकी तेरी मर्जी तू आए या ना आए।

दोस्त के बगैर घर ही नहीं,
पूरी दुनिया ही सुनी लगती है।

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या ना हो।

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती।

तेरा साथ है सच्चा दोस्ती का अहसास,
इसे दिल से चाहता हूँ, तेरे बिना ये दुनिया बेहाल है।

अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज़ है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है।

इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

दोस्ती की गहराई में है प्यार की मिठास,
ये रिश्ता बना रहे, हर दर्द की दवा की तरह।

दोस्ती अधूरी है प्यार के बिना,
और प्यार अधूरा है दोस्ती के बिना।

मजबूत दोस्ती शायरी

दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो दोस्तो
जिन्दगी ये लम्हे फिर नहीं दोहरायेगी।

हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं।

जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती,
उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है।

न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं,
तो दिल ही खरीद लेते हैं।

दोस्त वो होते है जो तारीफ
से ज्यादा बेइज्जती करते है।

जहा पर दोस्त की बात होती है,
वहा पर तू याद आ जाता हैं।

दोस्त ज़िन्दगी में खुशी लाने वाले होने चाहिए,
दुख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार है।

दोस्ती इतना मजबूत रखिए जनाब,
जमाना जड़े भी काट दे तो दोस्त गिरने नहीं देता।

दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

Leave a Comment