95+ Best Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi | एकतरफा प्यार शायरी

दोस्तों आजके इस पोस्ट हम आपके लिए Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi मे लेकर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया एकतरफा प्यार शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की एकतरफा प्यार शायरी को कॉपी कर सकते है।

हमें जब किसी से बहुत प्यार हो जाता है। तब हमारा दिल सिर्फ उसी इंसान के लिए धड़कता है। हमें हर जगह वही नजर आता है। हमें उसकी हर चीज से प्यार होता है। लेकिन सामने वाले इंसान को बता नहीं होता की हम उससे सच्चा प्यार करते है। इसी प्यार को हम एकतरफा प्यार कहते है।

एकतरफा प्यार की बात करेतो, एकतरफा प्यार बड़ा दर्द देता है। हम उसे सच्चे दिल से चाहते है, लेकिन उसे हमारे प्यार का एहसास भी नहीं होता है। हम उसे अपने दिल की बात करना चाहते है, लेकिन उसे खोने की डर से हम अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते है। आपको भी किसी से एकतरफा प्यार हूआ है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आपको यहाँ पर एकतरफा प्यार शायरी मिल जाएगी। जो आपके एकतरफा प्यार की भावनाओं को व्यक्त करती है। आप यहाँ से एकतरफा प्यार शायरी को कॉपी करके उस इंसान को भेज सकते है, जिसे आप एकतरफा प्यार करते है। और आपने एकतरफा प्यार का इजहार कर सकते है। आपको एकतरफा प्यार शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है,
उन्हें हो या न हो पर हमने तो बेहसुमार किया है।

होती है बड़ी ज़ालिमा एक तरफा मोहब्बत,
याद तो आते है, पर याद नही करते।

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा था।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जो दोनो तरफ से हो उससे किस्मत कहते है।

प्यार करने का सलीका सीखा मैंने,
तुझसे एक तरफ़ा प्यार करके।

सर्द रातों को नही पता कि,
एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े,
आशिक़ का दर्द क्या हैं।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

प्यार दोनों को एक दुसरे से था,
पर दोनों एक तरफा समझते रहे।

मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नही,
इसे एक तरफा ही रहने दो।

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके ऊपर बोझ थे हम।

वो प्यार नही जो खत्म हो,
एक होकर फिर दूर जाने से अच्छा,
एक तरफा प्यार ही सही हो।

एकतरफा प्यार शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

दुआ में मांग चुके हैं तुझे,
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।

शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

एक खता हम दिन-रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है।

काश किसी लकीर में मिल जाऊं मैं,
मुझे कुछ करीब से देखने दे हथेली तेरी।

वो जो दिन गुजरे थे तेरे साथ,
काश ज़िंदगी उतनी ही होती।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ इसलिए तुम्हें कोई एहसास नहीं।

वो बदले तो हम भी कहा पुराने से रहे,
वो बुलाने से रहे और हम जाने से रहे।

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता ही नहीं।

वो मेरा नहीं, फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।

एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।

अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ वो चाहिए जो तेरा हो नही सकता।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

वो परी है मेरी में उसकी परवाह करता हूँ,
वो मुझसे प्यार नही करती में एक तरफा करता हूँ।

ख़बरों की ख़बर रखने वालों,
बस दिलों का हाल नहीं जानते।

वो दोस्त ही सही मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

महोब्बत बहुत खूबसूरत होती है,
जब वो एक तरफा हो।

दो तरफा प्यार में शिकायतें हो भी सकती है,
लेकिन एक तरफा प्यार में सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता।

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है।

कड़क सर्दी में जलती हुई अलाव से हो तुम,
आँच हद से ज़्यादा हो तो भी दूर नहीं रहा जाता।

एक तरफा प्यार के लिए शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है, तब तक जिंदगी चाहिये।

मेरे प्यार में ही शायद कोई कमी रह गई होगी,
वरना इतना गहरा प्यार करके भी,
मेरा प्यार एक तरफा ही रह गया।

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ।

तेरा एक तरफा प्यार करने का अंदाज देखकर,
मुझे भी प्यार करने का सलीका आ गया।

वो एक खत जो तुम्हे कभी लिखा ही नही,
में रोज बैठकर उसका , जवाब लिखता हूँ।

पसन्द बदल सकती है,
लेकिन प्यार नहीं बदलता।

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा प्यार भी दोतरफा हो जाए।

खड़ा रहता हूँ तेरे एक दीदार के लिए,
सब को पता है बस तू ही एक अनजान है।

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा प्यार कर बैठे,
तुम्हें बिना बताए।

प्यार एक तरफा ही सही लेकिन जीने का सहारा था,
इस झूठी उम्मीद के सहारे मैंने वक्त अपना गुजारा था।

एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी

चोरी चोरी तुझे इतना चाहा इजहार ए इश्क़ से डरता रहा,
इसी डर के चलते मेरा प्यार बस एक तरफा बनकर राह गया।

तेरे दिए हुए इश्क के जख्मों में जिए जा रहा हूं,
जो प्यार तूने कर दिया है,
एक तरफा उसे निभाए जा रहा हूं।

प्यार तुझे नही था मुझहे तो एक बार साफ बोल दिया होता,
यूं इस्तेमाल करके मुझहे मेरे प्यार को बदनाम क्यों किया।

एक ही तड़पता है एक ही मरता है,
हाल बहुत बुरा होता है,
जो एक तरफा प्यार करता है।

तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।

कुछ आरजू ए इश्क हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो।

बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो,
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती।

सांसे रुक रुक कर उतरती थी सीने में,
कुछ इस तरह से रोया हूं, मैं किसी के लिए।

वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं,
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।

यह पता न था की लोग तो शौक के लिए भी दिल लगाते है,
हमने तो ज़िन्दगी समझदार तुझसे दिल लगाया था।

ये एक तरफा मोहब्बत है,
बात नहीं होती उससे पर फिक्र उसी की होती है।

Leave a Comment