100+ Best Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में (2025)

दोस्तों आप Emotional Shayari in Hindi को खोज रहे है, तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आपको इस पोस्ट मे सबसे बढ़िया Emotional Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी इमोशनल शायरी को कॉपी कर सकते है।

जब हमारे कोई अपने हमें ठेस पहुंचते है। हमारी भावनाओं को नहीं समझते है, तो हमें बड़ा दुःख होता है। और हम इमोशनल हो जाते है। हमारा प्यार भी हमारी कदर नहीं करता है। तब हम और भी ज्यादा इमोशनल हो जाते है। इस समय मे कई सारे लोग इमोशनल शायरी को पढ़ना पसंद करते है। ताकि हम हमारी फिल्लिंग को शेयर कर सके। आप यहाँ से अपने पसंद की शायरी चुन सकते है। और आपको इमोशनल शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है।

Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे।

मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे।

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कुराना पड़ता है।

Emotional Shayari in Hindi

बादाम खाने से उतनी अकाल नहीं आती,
जीतनी धोखा खाने से आती है।

आज कल क्यूँ चुभती है उसकी बाते जहाँ में,
वो सही है या मै गलत कुछ भी समझ नहीं।

धोखा तो हर जगह से मिल सकता है,
मगर प्यार केवल अपनो से।

Emotional Shayari in Hindi

घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो,
इंसान तो क्या चीटियाँ भी नहीं आती।

वो उसके साथ ज्यादा जचती है,
यही बात तो हमको बहुत ज्यादा चुभती है।

वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कम्बखत उसी ने चुराया मेरा दिल है।

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत नहीं होती किसी से दर्द बाटने की।

इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional Shayari in Hindi

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती है,
उसने कब कहा था की मोहब्बत कर।

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है।

Emotional Shayari in Hindi

नींद के सफ़र में हम कितने दूर चले गए,
रात थक कर सो गई हमें पता ही नहीं चला।

बहुत रात हो चुकी अब तो सो जाओ,
खाबों में आने की आदत है मुझे।

ज़रा सा बात करने का तरिका सिख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।

Emotional Shayari in Hindi

बिखरा हुआ हूँ बरसों से इसी इंतज़ार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे।

तेर साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है।

सांसे कभी किसी का इंतज़ार नहीं करती,
चलती है या चली जाती है।

ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रस्तान सा लगता है।

Heart Touching Emotional Shayari

Emotional Shayari in Hindi

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है।

जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ।

हर रिश्ते ने ऐसा सबक दिया है,
की अब रिश्ते निभाना अच्छा नहीं लगता।

Emotional Shayari in Hindi

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ।

मौत से पहले भी एक अलग मौत होती है,
देखो ज़रा अपनी मोहब्बत से दूर हो कर।

तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।

Emotional Shayari in Hindi

लाख चाहूँ की तुझे याद ना करू मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह।

खामोश रहना ही बेहतर है वरना आपकी हर
बात का मतलब ज़माना बदल कर समझेगी।

इश्क अधूरा, प्यार अधूरा, मोहब्बत भी अधूरी,
फिर हो कैसे सकती है तेरी मेरी कहानी पूरी।

आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर आप आँखे बंद करके विश्वास करते है।

इमोशनल शायरी 2 लाइन

Emotional Shayari in Hindi

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से क्योंकि,
कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते है।

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।

ये वादा है हमारा हमें जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही शुरू और तुझ पे ही ख़त्म होगी।

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू।

जाने क्यों लगता है की कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है।

कैसे हो जाऊं मै तुझसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई ज़िंदा रह सकता है भला।

सब कुछ पा लिया मैंने तुझे पाना बाकी है,
मेरे घर में सब कुछ है बस तेरा आना बाकी है।

जरुरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुःख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।

मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ।

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,
हम “जान” दे देते है मगर “जाने” नहीं देते।

इमोशनल लव शायरी इन हिंदी

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।

तेरे बिना जिंदगी एक सजा है,
खुदा मुझे इस सजा से दूर रखे।

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगूं,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू।

चाहत इतनी रखो की संभल जाए,
अब इस कदर भी ना चाहो की दम निकल जाए।

अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूँ,
ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।

मजबूर नहीं करते तुम्हे बात करने के लिए,
अगर चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता।

रखा करो नजदीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं।

ये मेरे रिश्ते, कैसा रिश्ता निभाते है,
मै जितना झुकता हूँ, उतना ही झुकाते है।

Emotional Sad Shayari

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को।

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मै भूल नहीं पाता हूँ।

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते है,
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते है,
वरना अपने भी पराये हो जाते है।

ख़ास हो चला हूँ मै शायद गम का,
तभी तो हर दफा मेरे हिस्से में आता है।

हमसफ़र वही सच्चा होता है,
जिसके सामने आपकी झूठी हंसी पकड़ ली जाए।

ऐ जिंदगी उठा ले मुझे,
अब मेरी सांसों को चुभन हो रही है।

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए।

आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाए
तो समझ ले वो खुद से ज्यादा आपसे प्यार करता है।

जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए।

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है।

इमोशनल शायरी इमेज

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता।

तुम पर मरने से बेहतर था,
हम किसी हादसे में मर गए होते।

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

ये रात भी बड़ी अजीब होती है,
नींद आए या ना आए,
पर किसी की याद जरुर लेकर आती है।

जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है।

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम।

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही।

जैसे चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खुबसूरत होगी।

जिस प्यार को हम ढूँढने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार में।

जैसे दिल को धड़कनों की जरुरत होती है,
वैसे ही जिंदगी मुश्किलों के बिना अधूरी होती है।

Leave a Comment