दोस्तों आप Funny Shayari in Hindi मे खोज रहे है, तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया फनी शायरी मिल जाएगी। जिसे पढ़कर आप एकदम से हस पड़ेंगे, आप हस – हस कर थक जाएंगे। और आपका दिल एकदम ख़ुश हो जायेगा। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आप यहाँ से अपने मन पसंद की फनी शायरी को कॉपी कर सकते है।
हमारा मन जब उदास होता है, तब हमें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है। हमें लगता है, की हम क्या करें? की हमारा दिल ख़ुश हो जाए। अगर इस समय मे हम फनी शायरी पढ़ते है, तो हमारा दिल और दिमाग़ एकदम ख़ुश हो जायेगा। मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा। हसीं आपके मुँह पर समाएगी नहीं, आप फनी शायरी पढ़ते ही हसना शुरू कर देंगे। ऐसी न्यू फनी शायरी हमने इस पोस्ट मे लिखी है। आपको फनी शायरी अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।
Contents
Best Funny Shayari in Hindi
हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं,
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं।
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।
गाने सुनकर सोना और ताने सुनकर उठना
वाह क्या मस्त झंड जिंदगी है ना मेरी।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है,
तो हम बेहोश हो गए।
सरकारी नौकरी के लिए कोटा,
और सुबह हल्का होने के लिए लोटा,
बहुत मायने रखता है।
क्रीम लगा लगा जग मुआ गोरो भयो न कोय,
Oppo, Vivo फ़ोन लियो अब कालो बचो ना कोय।
अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा।
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्योंकि,
तेरे नखरों के बोझ मुझसे अब उठाए नहीं जाते।
मैंने कहा तुम बदल गयी हो वो बोली हा,
फेरेन लवली खत्म हो गयी है।
वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में।
न्यू फनी शायरी
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए,
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए,
पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए।
अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।
पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खूब खेलो PUBG और,
बाद में नौकरी ना मिली तो बेचना सब्जी।
अर्ज किया है, जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे।
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है,
मौसम बनता है पर आती नहीं।
छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को
फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ।
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया,
दिल को ना कोई काम करता है,
ना कोई बात सुनता है।
पता नहीं वो दिन कब आएगा,
जब उससे बोलूंगा पायल उतार दो,
आवाज बाहर तक जाती हैं।
माफ करो मेरे ईश्वर ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं।
प्यार करने की अपनी एक रीत है,
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है,
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर
क्यों की डर के आगे जीत है।
मजेदार कॉमेडी शायरी
हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
जिनको शुगर है,
कृपया वह लोग सब्र भी ना करें,
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है।
हमको समुन्दर का खौफ ना दो यारों,
हमने हँसते गालों में भी भंँवर देखे हैं।
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू ना बनना।
कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर,
मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा।
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफत से SMS किया करो,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
कुछ लोगो की मोहब्बत भी सरकारी होती है,
ना तो फ़ाइल आगे बढ़ती है,
ना ही मामला बंद होता है।
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।
प्यार पर फनी शायरी
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
अगर बात करने से प्यार होता तो
आज कस्टमर केयर् वाली तुम्हारी भाभी होती।
जिंदगी का असली मजा तो लाइन मारने में है,
ये प्यार व्यार करके किसका भला हुआ है बे।
काश मेरा इश्क उस मुकाम पर आए,
मैं इधर छिकूं उधर उसको जुकाम आए।
अजीब सी हालत हो गई है तेरे जाने के बाद,
भूख भी नही लगती अब तो खाना खाने के बाद।
न दिल होंगा दुखी कभी न होंगे तुम जुदा,
कुवारियों के चक्कर में ना पड़ो पटाओ शादीशुदा।
मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।
हम उसे अपना बनाते गये,
और वो हमें चूतिया वाह रे दुनिया।
वो कहती थी गौर करो मेरे इश्क पर
मैंने इतना गौर किया कि उसकी 4-5
सेटिंग का भी पता चल गया।
ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना।
फनी शायरी जोक्स
क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए,
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा।
तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा।
अर्ज़ किया है आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी, वाह – वाह,
जिस से रात भर चैटिंग की वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी।
जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
न जाने कब मांग लो उधार।
सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन,
सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन।
मोहब्बत 2 लोगों के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।
हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना
ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला
टाइम पे जवान हो गयी।
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया था,
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी X बताई है।
कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा,
सब ही की तस्वीरें जला दूंगा,
एक तुम ही रहोगी इस दिल में,
बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा।
कुछ दोस्त 5 के नोट की तरह होते हैं,
जब भी मिलेंगे फटे-हाल ही मिलेंगे।
फनी शायरी पढ़ने वाली
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता।
जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं।
पति बेचारा करवाचौथ का,
उपवास बन कर रह गया है,
एक दिन रखा और तोड़ दिया।
खुदा के घर से कुछ गधे फरार हो गए,
कुछ तो पकडे गए और कुछ हमारे यार हो गए।
दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा।
जिंदगी में असली स्ट्रेस तब आता है,
जब आपके मोबाइल की बैटरी 1% हो,
और गर्लफ्रेंड का फोन आ जाए।
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए,
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए।
समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।
अर्ज़ किया है मत ढूँढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ, हवा किधर से आ रही है रज़ाई में।
लड़कियों पर फनी शायरी
मैंने प्यार करना छोड़ दिया है,
फालतू में कार्टून जैसी लड़कियों को,
कैटरीना कैफ कहना पड़ता है।
तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।
सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो।
बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।
जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे,
फ़राज़ मगर किसी उल्लू के पट्टे ने जनाजा पढ़ दिया।
कुछ लड़कियां तो इतनी सुन्दर होती है
कि मैं मन ही मन में
खुद को रिजेक्ट कर लेता हूं।
कुछ लड़कीया इतनी ज्यादा कंजूस होती है,
कि जिंदगी भर अपना दिल किसी को नहीं देती।
वो Hi भी बोलेगी,
वो बाय भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो भाई भी बोलेगी।
चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना।
बेचारी लड़कियां किसी के घर मेहमानी में जाएँ,
तो बस एक ही दिन इज्जत होती हैं,
दूसरे दिन वो लोग बर्तन मंजवा ही लेते है।