दोस्तों आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Good Night Shayari in Hindi मे मिलने वाली है। तो आप इस पोस्ट मे लास्ट बने रहे। आपको यहाँ पर Love, Funny, Romantic, Life जैसी बेस्ट गुड नाईट शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी गुड नाईट शायरी को कॉपी कर सकते है।
आप अपने चाहने वालो को गुड नाईट विश करते है, तो आपका प्यार, आपका रिश्ता मजबूत बनता है। सारे दिन काम के चक्कर मे हम अपनों को भूल जाते है। लेकिन रात को अगर आप उन्हें गुड नाईट शायरी भेजते है। तो उनके दिल मे आपका प्यार बढ़ता है। उनके चहरे मे रोनक आ जाती है। इसलिए हमें हर रोज रात को उन्हें एक प्यार सी गुड नाईट शायरी भेजनी चाहिए। और आपको यह पोस्ट पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर कर सकते है।
Contents
Good Night Shayari in Hindi
चाँद तारे सब बकवास है,
मेरे लिए तो आप ही ख़ास है।
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो अपनो के संग।
तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में।
होता है अंधेरा तो जलती है लाईट,
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाईट।
उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी ना पता चला कब हम तेरे हो गए।
किसी को चाँद से मोहब्बत है किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमें तो उनसे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है।
चहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में,
कुछ तो राज जरुर है इन काली काली रातों में।
प्यारी प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोड़ी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है।
हंसते दिलों में गम भी है, मुस्कुराती आँखें नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है।
Good Night Shayari Dosti
अँधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक है,
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए जो लाखो में एक है।
आपके होंठो पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख़्वाब भेज दूँ।
चाँदनी बिखर गयी है सारी, रब से है ये दुआ हमारी,
जीतनी प्यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम।
सपने वो होते है जो सोने नहीं देते,
और अपने वो होते है जो रोने नहीं देते।
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया।
जिंदगी ने पूछा अपना क्या होता है?
हकीकत बोली बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाये वो
फ़रिश्ता है।
निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नहीं होती,
तडपता है दिल जब बात नहीं होती,
आप याद ना आये ऐसी कोई सुबह नहीं है,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या ख़ुशी मे साथ दे,
रिश्ता वो है जो अपनेपन का साथ दे।
खूबसूरत गुड नाईट शायरी 2 लाइन
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
रात का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से होता है,
क्योंकि सपनों में हमारा इंतज़ार कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा होता है।
सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है।
सपनों से प्यार करने वालो को
अक्सर रात को नींद नहीं आती।
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है।
अच्छी नींद के साथ सोना और नए उम्मीद के
साथ जगना, अपनो का ख्याल रखाना जान।
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है।
जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है।
ये आँखे आखों चहरे देखती है दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चहेरे के लिए बहता है।
मै इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ।
Good Night Shayari Love
प्यार करता हूँ कितना, ये लफ़्ज़ों में कैसे बयान करूँ,
बस इतना कहना है की, रगों में बसे हो तुम।
एक बार जो आपका थाम लिया हाँथ,
न खुद जुदा होंगे न होने देंगे।
उस रात का आलम ही कुछ और होगा,
जब मुक्कमल तेरा मेरा प्यार होगा,
सारी खुशियाँ हासिल होगी,
वो पल जिंदगी का सबसे यादगार होगा।
कुछ इस तरह चाहत में डूब चुके है तेरी,
दिन में तुम, रात में तुम, दिल में तुम, धड़कन में तुम,
मेरी लबो से निकली हर बात में तुम।
हम हवा नहीं जो खो जायेंगे,
हम वक्त नहीं जो गुजर जाएंगे,
हम मौसम नहीं हो बदल जायेंगे,
हम तो आंसूं है जो ख़ुशी और गम दोनों में साथ निभायेंगे।
आज का चाँद बिलकुल आप जैसा निकला है,
वही खुबसूरती वही नूर वही गुरुर और
वही आपकी तरह हमेशा दूर।
ना दूर रहने से टूट जाते है,
और ना पास रहने से जुड़ जाते है,
रिश्ते तो एहसास के वो धागे है
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये हया तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
Romantic Good Night Shayari
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलूं प्यार से गले लगा लेना।
हम कभी तुमसे खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ मगर,
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
अपना ख्याल रखा करो, माना की जिंदगी
तुम्हारी है पर जान तो हमारी है।
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खों जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
मै बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना।
किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो की वो तुम्हे
मिले या ना मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बैगाना नहीं होता,
दोस्ती, में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
इजहार-ए-इश्क की खातिर कई अलफ़ाज़ सोचे थे,
खुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये,
शाम के बाद देखो रात आई, चाँद तारों की
बारात लाइ, हमें आपकी याद आई।
खाओ कसम रात को सपनों में आओगे,
दिन में तो बहुत रुलाते हो तुम, मगर सपनों में गले लगाओगे।
Good Night Image Shayari
ये रातें भी बड़ी अजीब होती है, नींद आए या ना आए,
पर किसी की यादें जरुर लेकर आती है।
हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है।
वो फूलो वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख़्वाबों में हम भी आएँगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना।
जादू है उसकी हर बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में
कल जब मैंने देखा था सपना तो मेरे हाथ था उसके हाथ में।
सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।
आकाश के तारो में खोया है जहां सारा
लगता है प्यार एक-एक तारा
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा।
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हंसों
और औरो को भी हँसाते रहो।
रात काफी हो चुकी है अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख़्वाब राह देखता है आपकी
बस अब पलकों को परदे में गिरा दीजिए।
फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
चाँद की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
कितने भी दूर रहो ऐ दोस्त तुम
दोस्ती में दोस्त को भुलाया नहीं जाता।
भरोसे पर ही जिंदगी टिकी है,
वरना कौन कहता की फिर मिलेंगे?
Night Shayari in Hindi 2 Line
कल रात दीवारों ने मेरे मन की आहट सुन ली,
सुबह उठा तो मोहब्बत मेरे सामने खड़ी थी।
अगर रात को नींद आया करे तो सो जाया करो,
आधी रात को जगने से मोहब्बत वापिस नहीं आती।
पा लेने की बैचैनी और खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफ़र।
नींद भी क्या खूब होती है यदि आ जाए तो सब कुछ
भुला देती है, और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है।
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिना जिंदगी कुछ भी नहीं क्योंकि,
मेरी जिंदगी भी बस तू है।
हमें दूरियाँ की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है।
ये फुल उनके लिए है जो मैसेज तो
पढ़ते है पर उसका जवाब नहीं देते।
तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है।
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।
जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूर हूँ मै लेकिन पत्थर तो नहीं।
Good Night Shayari Life
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहना चाहिए,
जो निभाना चाहते है वो मौत की दहलीज
तक साथ नहीं छोड़ते।
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम आपकी याद में तडपते है,
आप तो चले जाते है छोड़कर हमें,
रात भर आपसे मिलने को तरसते है।
देखो फिर सुहानी रात आ गई,
गुड नाईट कहने की घडी आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
ऐ चाँद मेर दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरो को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खुबसूरत सवेरा देना।
खामोश रात के पहलू में सितारे नहीं होते,
रुखी आँखों में हसीन नज़ारे नहीं होते,
हम भी ना करते तुम्हारी परवाह,
अगर हम दिल तुमसे ना हारे होते।
सपनों की दुनिया में खो जाओ,
रात की चादर से ढक जाओ,
चाँद की रौशनी में सो जाओ,
नींद की गहराई में खो जाओ।
सोचते रहते है अक्सर रात में,
डूब क्यों जाते है मंजर रात में,
किस ने लहराई है जुल्फे दूर तक,
कौन फिरता है खुले सर रात में।
पलको में कैद कुछ सपने है, कुछ पराये और कुछ
अपने है, जाने क्या साजिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग हमसे दूर होक भी कितने अपने है।
सपनों की तरह तुझे सजा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखु,
मोहब्बत करूँ तुझ से पूरी रात
और हमेशा तुझे अपना बना के रखूं।
कोई चाँद सितारा है, कोई फुल से प्यारा है,
कोई ख़ुशी का इशारा है, कोई दिल का सहारा है,
जो दोस्त दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है।
Good Night Shayari in Hindi For Girlfriend
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी।
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता।
आपके होठों से सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा न करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे
आप जिन्हें चाहे पर सदा आपके पास रहे।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खुबसूरत सपनों की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूँढती रहती है,
खुदा करे आपसे उनकी सपनों में मुलाक़ात हो।
अपनी आँखों के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज मेरे ख़्वाबों में आ कर सोना।
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना,
पर भूल न सिर्फ भूल को भूल से भी हमें ना भूल जाना।
ख़्वाबों से न जाओ की अभी रात बहुत है,
पहलूँ में तुम आओ की अभी रात बहुत है,
जी भर के तुम्हे देख लूँ इजाजत हो कुछ,
तो मत शमा बुझाओ की अभी रात बहुत है।
फूलो से हसीन मुस्कान हो आपकी
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
हम रोज माँगते है रब से यही दुआ की
आसमान से ऊँची उड़ान हो आपकी।
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फुल को फुल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
Funny Good Night Shayari
आजकल गुड नाईट अच्छी नींद के लिए
कम, पीछा छुडाने के लिए ज्यादा बोला जाता है।
आजकल नींद से उठने के बाद गजनी जैसा लगता है,
याद करना पड़ता है की रात की नींद है या दोपहर की।
नींद तो बचपने में आती थी,
अब तो मोबाईल को रेस्ट देने के लिए सो जाते है।
वक्त बहुत कीमती होता है इसलिए,
अपना नहीं दूसरो का बरबाद करे।
नींद भी कीमती चीज़ है तभी तो
उसे “सोना” कहते है।
मेरी नींद का किसी के साथ चक्कर है
शायद इसलिए सारी रात गायब रहती है।
फोन रख दिया था मन बना के की अब नहीं उठाएंगे,
तड़प के उंगलियाँ बोली हम तो चलाएंगे चलाएंगे।
नींद आती है मगर सोने का नहीं,
कल Sunday है जल्दी उठने का नहीं।
मछ्छर जी जो अपने दोस्त को गुड नाईट
ना बोले उसे रात भर सोने मत देना।
वक्त वक्त की मोहब्बत है और वक्त वक्त
की रुसवाइयां, कभी पंखे सगे हो जाते है तो कभी रजाइयाँ।