दोस्तों आपको किसी से इश्क़ हूआ है, और आप Ishq Shayari in Hindi मे खोज रहे है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आपको यहाँ पर सबसे बढ़िया इश्क शायरी मिल जाएगी। जो काफ़ी ज्यादा मजेदार और इश्क़ से भरपूर शायरिया है। आप यहाँ से अपने मन पसंद की इश्क शायरी को कॉपी कर सकते है।
इश्क़ मोहब्बत और प्यार ऐसी चीज है, जो हमें चलते चलते भी हो सकती है। इश्क़ हमें कही भी और कभी भी हो सकता है। हमें जब इश्क़ हो जाता है, तब हमारा दिल सिर्फ उसीका नाम गुनगुनाता है। हमें हर जगह इश्क़ ही नजर आता है। इश्क़ तो दो दिलो का मिलन होता है। इश्क़ मे मारने और मर ने की कस्मे नहीं खायी जाती। बल्कि इश्क़ मे तो एक होके जिया जाता है। सच्चे दिल से इश्क़ का रिश्ता निभाया जाता है।
इश्क़ शायरी की मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और वाइफ को बता सकते है, की आप उनसे कितना इश्क़ करते है। इश्क़ शायरी आपके सच्चे इश्क़ की भावनाओं को व्यक्त करती है। आपके इश्क़ को शब्दों मे बया करती है। आपको इश्क़ शायरी अच्छी लगेतो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।
Contents
Ishq Shayari in Hindi
तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है।
हमने देखा था शौक-ऐ-नजर की खातिर,
ये न सोचा था के तुम दिल मैं उतर जाओगे।
मैने दिल के दरवाजे पर लिखा था अंदर आना मना है,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला माफ करना में अंधा हूं।
अगर मैं जानता हूँ कि इश्क़ क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो।
तुम्हारे पास रहने से मैं दुनिया को भूल जाता हूं,
तुम्हारे गले से लगकर में सुकून पाता हूं।
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं।
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
वो चाहते है जी भर के इश्क़ करना,
और हम सोचते है,
वो इश्क़ ही क्या जिससे जी भर जाए।
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।
बेचैनी बढ़ जाएगी, और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा।
इश्क शायरी दो लाइन
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
खोया हुआ है आजकल सितारों की महफिल में,
मेरा चांद मुझसे बेइंतहा इश्क कर बैठा है।
तुम्हारे साथ की ख़ामोशी भी,
लम्बी बातों सा सुकून देती है।
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं।
जाने कैसे उसने दिल चुरा लिया अपने अंदाज़ से,
हम सोंचते ही रह गए और इश्क़ हो गया।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे,
आप अभी नये है तैयारी कीजिये।
इश्क़ की बातें जुबां से कहीं ज्यादा होती हैं,
आंखों से निकले आँसू और दिल में छुपे अरमान होती हैं।
हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं।
रोमांटिक इश्क शायरी
इश्क़ वो नही जो सिर्फ़ हासिल हो
इश्क़ तो वो है जो दिल में बसा हो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से इश्क़ करते हो।
बादशाह थे हम अपनी मिजाज ए मस्ती के,
इश्क़ ने तेरे दीदार का फ़क़ीर बना दिया।
हम से न हो सकेगी इश्क़ की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।
तू खास थी और खास रहेगी,
तू नही तो क्या हुआ, तेरी तस्वीर हमेशा मेरे पास रहेगी।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
महंगा पढ़ जायेगा तुम्हे मुझसे इश्क,
मुझे तोहफे में वक्त चाहिए जनाब।
पागल सा बच्चा हूँ, मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ।
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं।
इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकूं.तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं।
रूहानी इश्क शायरी
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
जिस शख्स की गलती गलती ना लगे,
उस मनहूस को महबूब कहते है।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
समझ सके ना लोग भी स्याने,
इश्क़ का रुतबा इश्क़ ही जाने।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते।
इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना तो एक दिन जाहिर है।
तेरी एक मुस्कान पर ये दिल फ़िदा हो गया,
तेरी मोहब्बत में हर ख्वाब सजा हो गया।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
सच्चा इश्क़ शायरी
अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना ऐसा दिन कभी न आए।
परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने,
दिन को दिल नही लगता,
और रात को आँखे नहीं लगती।
गम नहीं तुझे पा नहीं सके खुशी है,
इश्क हुआ तुझसे हुआ और लाज़वाब हुआ।
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे किसी काम के ना रहे।
काश किसी लकीर में मिल जाऊं मैं,
मुझे कुछ करीब से देखने दे हथेली तेरी।
इन आंखों की गहराइयों में छुपी है कई कहानियां,
मेरे सांसों में बसी है सिर्फ तेरे ही इश्क की रूहानिया।
हम जब नींद में हों इन आँखों पर अपने लब रख देना,
यक़ीं आ जायेगा कि पलकों तले भी दिल धड़कता है।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को,
दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
इश्क़ है या इबादतअब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुमजो दिल से नहीं जाता।
इश्क की दीवानगी शायरी
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,
मैं हूँ, तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है।
तुम आये तो मेरे इश्क़ में बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल अबहरकत होने लगी है।
इश्क़ के दरिया में डूबकर जीने का मज़ा जीयो,
इस राही की जुबां तो सिर्फ़ इश्क़ सुनाती है।
दिल की गहराइयों में तेरा नाम लिखा है,
इसीलिए सनम तेरे इश्क में ये मजनू पीछे पड़ा है।
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए,
अब इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये।
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं,
बस महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं।
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
तेरे इश्क में हम इस तरह डूबने लगे है,
जैसे सनम चाय में बिस्किट गुलने लगे है।
बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।